बदायूँ । पंजाबी मंदिर में सायं संस्कार भारती महिला प्रकोष्ठ की कला साथिका समिति के तत्वावधान में जन्माष्टमी उत्सव पर राधाकृष्ण के बाल रुप में सज्जा एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।नगरध्यक्ष उमा सिंह गौर की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रांतीय मातृशक्ति प्रमुख प्रतिभा मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम उपस्थिति रहीं।


संस्कार भारती महिला शाखा कला साथिका समिति के तत्वावधान में जन्माष्टमी के अवसर पर राधाकृष्ण बाल रूप सजा एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।) प्रांतीय मातृशक्ति प्रमुख डॉ प्रतिभा मिश्रा ने कहा -‘बच्चों में संस्कार देने एवं अपने उत्सवों से जुड़ने की एक नई ऊर्जा एवं लग्न ( प्रतिभा ) जगाने का कार्य संस्कार भारती के द्वारा किया जाता है।
नगरध्यक्ष डॉ उमा सिंह गौर ने कहा संस्कार भारती के द्वारा बच्चों में संस्कार जगाये जाते हैं ।जिससे वह अपने सनातन धर्म को पहचानें और सनातन धर्म के रास्ते पर अडिग होकर चलें।


कार्यक्रम का प्रारंभ राधाकृष्ण के बाल रूप में विभिन्न प्रकार से सुसज्जित कर किया गया । जिसमें बच्चों ने भिन्न भिन्न रूप ग्रहण कर अपनी झांकियां प्रस्तुत की एवं बालकों के द्वारा नृत्य प्रस्तुतीकरण भी दिया गया ।
नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-वान्या माहेश्वरी द्वितीय स्थान – परी शर्मा तृतीय स्थान -आद्या साहू सांत्वना पुरस्कार -खुशी शर्मा राधा कृष्ण के बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में- प्रथम स्थान -केशव द्वितीय स्थान-माहिर तृतीय स्थान -त्रिशिका


सांत्वना पुरस्कार -श्रृद्धा शर्मा ने प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में –
डॉ प्रतिभा मिश्रा व मदन मोहन लाला एवं सहयोगी के रूप में वरिष्ठ कर्मचारी नेता, सामाजिक कार्यकर्ता इं प्रमोद कुमार शर्मा ने महती भूमिका निभाई।
बालकों के बाल रुप की सज्जा देखने योग्य थी जिसमें राधाकृष्ण एवं शिव के रूप में एक पूरी नगरी दृष्टिगत हो रही थी। प्रतिभा प्रदर्शन करने वाले बच्चों में मुस्कान, अनिका शर्मा,पीहू, अमायरा, अनिका रस्तोगी, नीतू बत्रा ,नव्या अरोड़ा ,प्रियांशी, अविधा अरोरा, परी शर्मा, पार्थ, राघव शर्मा, विराट, हार्दिक, अवंतिका,पूर्वी,विवान, मिष्टि शर्मा,माधव,शौर्य ,आन्या, अक्षिता ,जयंत सपड़ा आदि बालकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालकों को विशिष्ट सम्मान पुरस्कार निर्णायक मंडल के द्वारा प्रदान किया गया एवं अन्य सभी समस्त प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उन्हें प्रेरित किया गया।
संस्कार भारती का कार्यक्रम लेट रात्रि संपन्न हुआ। आयोजन में महिला शाखा के सक्रिय कार्यकर्ताओं में सीमा शर्मा, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, सरला चक्रवर्ती , हेमा अरोरा दीप्ति गुप्ता, मधुरिमा रस्तोगी,डॉ शिल्पी पाण्डेय, डॉ निशि अवस्थी,ऋतु ,मधु शर्मा ,मधु राकेश, शिल्पी शर्मा,डॉ इंदु शर्मा,निशा साहू, संगीता माहेश्वरी आदि की सहभागिता रही। साथ ही संस्कार भारती महिला शाखा से जुड़ी बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन डॉ उमा सिंह गौर, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी व सीमा शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।अंत में डॉ प्रतिभा मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।