बदायूँ । म्याऊं एनएलआर फाउंडेशन इंडिया के कोऑर्डिनेटर मंतोष कुमार एवं जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉक्टर सुधीर कुमार गुप्ता ने विकलांग रोगियों की कुछ जांच कर दिव्यांजनों को प्रभावित अंगो की देखभाल के तरीके बताऐ एवं आवश्यक सामाग्री वितरित की तथा उनकी हाइड्रोथेरेपी एवं विकलांगता ठीक करनें वाले व्यायाम कराकर उन्हें जानकारी दी तथा उपस्थित नौ रोगियों में तीन रोगियों को चिन्हित कर उनकी भी रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी द्वारा बेहतर आजिविका हेतु
संसाधनों के लाभ के बारे में जानकारी दी। इससे पूर्व के पीओडी कैंप मे 4 रोगियो की रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी टीएलएम फैजाबाद में हो चुकी है। जो कि अब पूर्ण रूप से ठीक हो चुके हैं। रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के बाद विकलांग रोगी पूर्ण रूप से ठीक हो जाते है ।वे अपना सामान्य जीवन जी सकते हैं। एक रोगी को टब भी वितरित किया गया। एनएलआर इंडिया फाउन्डेशन की तरफ से कौशल विकास के प्रशिक्षण के बारे में विशेष जानकारी दी गई। पीएमडब्लू मु जीशान खान, एव राजू यादव का विशेष सहयोग रहा।