17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक संचालित रहेगा। आयुष्मान भवः अभियान जिसमें किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित...मुख्य चिकित्सा अधिकारी

सम्भल।  आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में दिनांक 13 सितंबर 2023 को प्रातः 12:00 बजे आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ राष्ट्रपति द्वारा किए जाने के दृष्टिगत अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आयुष्मान भवः से संबंधित विभिन्न घटकों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले पांच प्रमुख घटक के विषय में बताया जैसे सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक संचालित रहेगा।) आयुष्मान आपके द्वार 3.0  (17 सितंबर 2023 से) आयुष्मान मेला (17 सितंबर 2023 से) आयुष्मान सभा (2 अक्टूबर 2023 से) आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत तीन प्रमुख घटक स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर एवं अंगदान का संकल्प का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड का वितरण एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तथा ऐसे ग्राम या बार्डों को चिन्हित किया जाए। जहां शत प्रतिशत आयुष्मान कार्डों का वितरण हो चुका है। समस्त चिकित्सा अधीक्षक एवं समस्त खंड विकास अधिकारी ऐसे गांव एवं वार्डो का सत्यापन करेंगे उसके उपरांत उसकी रिपोर्ट शासन स्तर पर प्रेषित की जाएगी।
आयुष्मान मेला को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और बताया गया कि 17 सितंबर से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर प्रत्येक सप्ताह थीम के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से दिनांक 13 को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले स्वच्छ भारत अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। और उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सरकारी अस्पताल साफ स्वच्छ रहें। समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गैप एनालिसिस को निर्धारित प्रारूप पर शीघ्र ही प्रेषित करना सुनिश्चित करें।


जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान को लेकर एक रोस्टर तैयार कर लें ताकि प्रत्येक ग्राम पंचायत में नालियों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई अच्छे प्रकार से हो सके।
जिलाधिकारी ने रक्तदान शिविर के अंतर्गत संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्थानों को चिन्हित करते हुए। एक साथ रोटरी एवं आई एम ए का सहयोग लेते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए। अंगदान संकल्प को लेकर भी जिलाधिकारी ने अंगदान के लिए अधिकारियों एवं सरकारी कर्मचारी को जागरूक करने के विषय में निर्देशित किया ताकि अंगदान संकल्प हो सके।
आयुष्मान मेला के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपने अधीनस्थ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर मेलों का आयोजन कराएं। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निजी संस्थाओं के डॉक्टरों से समन्वय स्थापित करते हुए। कैंपों का आयोजन कराएं। और उसका व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाए ताकि लोग अधिक से अधिक जागरूक होते हुए संबंधित डॉक्टर से परामर्श ले सकें।
आयुष्मान सभा को लेकर भी जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरों एवं ग्राम पंचायत में आयुष्मान सभाएं कराए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की 17 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सभी ग्राम प्रधान उपस्थित रहेंगे एवं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।


आयुष्मान ग्राम पंचायत को लेकर भी जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों में उत्साह की भावना को जगाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परिवारों में कम से कम एक कार्ड बन चुका है। उनमें परिवार के अन्य सदस्यों के भी कार्ड बनवाए जाएं।
जिलाधिकारी ने बताया कि 15 सितंबर को लगभग 11:30 बजे पर आयुष्मान भवः के कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया जाएगा।
आयुष्मान भवः के प्रचार प्रसार को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक विकासखंड में एक प्रचार वाहन चलवाया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक आयुष्मान मित्र प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर कार्यक्रमों को लेकर जागरूक करेंगे।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों के माध्यम से स्वच्छता रैलियों का आयोजन करना सुनिश्चित करें।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार बिश्नोई एवं कुलदीप आदिम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर,एवं समस्त चिकित्सा अधीक्षक सहित समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट