बिजली विभाग की लापरवाही के चलते नीची लाइन होने की वजह से भैंस चरा रहे किसान करटं लगने से झुलस गया। झुलसे किसान को इलाज के लिए अस्पताल पर लाया गया।


उसावाँ। थाना क्षेत्र के गांव बलानगला निवासी नक्षत्रपाल पुत्र छोटेलाल मंगलवार को अपने खेतों के आसपास भैंस को चुंगा रहे थे वहीं से बिजली विभाग की 11000 की लाइन गुजर रही जोकि जमीन से सिर्फ 8

फिट ऊंची थी नक्षत्रपाल बारिश होने की वजह से छाता लगाए हुए थे अचानक नक्षत्रपाल छाता लगाए हुए लाइन के नीचे पहुंच गए लाइन नीची होने की वजह से छाता

लाइन में टच हो गया जिससे नछत्रपाल को करंट लग गया और वह बुरी तरीके से झुलस गए वहां पर मौजूद लोगों ने नछत्रपाल को तड़पते देखा और आनन फानन

में उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए बिजली विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र में और भी घटनाएं हो रही बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों के कई

नुकसान हो चुके हैं लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी किसी कार्य को भी नहीं देख रहे हैं नजर अंदाज कर रहे हैं।