भारतीय किसान यूनियन चढूनी की बदायूँ इकाई ने राष्ट्रीय आह्वाहन पर मालवीय आवास ग्रह पर दर्जनों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारों की मौजूदगी में किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत की पंचायत के बाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित 20 सूत्रीय ज्ञापन भाकियू चढूनी जिलाध्यक्ष सतीश साहू के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा।


भाकियू चढूनी जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने बताया एमएसपी, गन्ने के बकाया भुगतान, आवारा पशु, बाढ़ से ख़राब हुई फ़सल व बोरवेल का मुआवजा, गड्ढा मुक्त सड़क कराने आदि माँगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।


इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के ज़िला महासचिव कृष्ण अवतार शाक्य, ज़िला उपाध्यक्ष आसिम उमर, ज़िला प्रभारी धर्मपाल, ज़िला कोषाध्यक्ष रईस मालिक, बिल्सी नगर अध्यक्ष ज़फर अली, बिल्सी तहसील अध्यक्ष नन्नू सैफी ज़िला सचिव नूरुद्दीन सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।