बदायूँ । अटल आवासीय विद्यालय के लिए कक्षा छह के 13 मेधावी छात्र छात्राएं चयनित हुए थे। रविवार को मुख्य विकास अधिकारी ने प्रातः 8 बजे विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर बस को अटल आवासीय विद्यालय लखनऊ के लिए रवाना किया।
सहायक श्रमायुक्त अजीत कनौजिया ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय लखनऊ में 11सितंबर से नियमित कक्षाएं प्रारम्भ हो रही हैं। अटल आवासीय विद्यालय में
पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड में अनाथ बच्चों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित किया गया था। यह विद्यालय पूर्णतया निःशुल्क तथा जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज़ पर प्रत्येक मण्डल में स्थापित किए गए हैं। जिसमें छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास की अलग-अलग व्यवस्था की गई है और भोजन आवास निशुल्क है। उन्होंने कहा कि बरेली मण्डल में स्थापित हो रहे विद्यालय का कार्य अभी पूर्ण न
होने के कारण यहां के बच्चों को लखनऊ विद्यालय में भेजा गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए खूब मन लगाकर पढ़ने तथा अपनी पसन्द के क्षेत्र में आगे बढ़ने एवं जनपद का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के अभिभावक और श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।