वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डा0 ओ0 पी0 सिंह के आदेशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 10-09-2023 को थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त जयवीर पुत्र दंगली उर्फ दंगल सिंह निवासी ग्राम बस्तोई सीकरी थाना जरीफनगर बदांयूँ को ग्राम बस्तोई सीकरी से नगरिया फत्तन चौराहे से 310 ग्राम चरस व एक तमंचा 315 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद फर्जी नम्बर प्लेट मोटरसाईकिल न0 UP 38 W 8638 व इंजन न0 HA11E7P4C01066 चैचिस नम्बर MBLHAW220P4C01436 के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना जरीफनगर पर मु0अ0सं0 236/2023 धारा 8/20 N.D.PS. Act., व धारा 3/25 (1-B)a A.Act. व 467/468/471 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायाय के समक्ष पेश किया गया।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया साहब मेरी 1.रामेश्वर 2.राजवीर 3.सोनपाल पुत्रगण कंचनलाल 4.नबाव सिंह 5.ऋषिपाल पुत्र नौबत सिंह 6.धीरेन्द्र पुत्र गज्जू निवासीगण बस्तोई सीकरी थाना जरीफनगर बदांयूँ से पुरानी रंजिश चल रही है जिस कारण में अवैध शस्त्र व कारतूस रखता हूँ तथा चरस को बेचकर में अपने खर्चे पूरे करता हूँ यह मोटरसाईकिल मै दिल्ली से लाया था और यहाँ नम्बर प्लेट बदलकर इस्तेमाल करता हूँ जो किसी ओर के नाम है ।