हरदोई। एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भू माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चला रहे हैं। तो वहीं कुछ भूमाफिया अवैध तरीके से सरकारी भूमियों पर भी अवैध कब्जा करने से
बाज नहीं आ रहे।ऐसा ही मामला जिला हरदोई तहसील बिलग्राम का है। जहां कुछ भूमाफियाओं ने ग्राम सभा की जगह पर बने घाटा संख्या 1253 व घाटा संख्या 2395 तालाब पर अवैध कब्जा कर अपने-अपने मकानों
को बना कर कब्जा कर रखा है।जिसकी शिकायत कुछ ग्राम वासियों ने कई बार अधिकारियों से लिखित में प्रार्थना पत्र देकर की लेकिन ग्राम वासियों ने बताया लेखपाल द्वारा भू माफियाओं से आर्थिक साथ गांठ कर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।और
भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। जिसको लेकर ग्राम वासियों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंप कर भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।