भ्रष्टाचारी दरोगा को बचाने में लगे, पुलिस अधिकारी

बदायूँ । भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मालवीय आवास ग्रह पर थाना इस्लामनगर के अंतर्गत रुदायन चौकी इंचार्ज तिलकराम के भ्रष्टाचार को लेकर पांचवे दिन रिटायर एसआई के भतीजे रणवीर सिंह भूख हड़ताल धरने पर बैठे रहे।
भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने पुलिस के बड़े अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा इतनी घनघोर बरसात में भ्रष्टाचार के खिलाफ रणवीर सिंह लगातार पांचवे दिन से भूखे प्यासे हड़ताल पर हैं… बेरहम जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है भ्रष्टाचारी चौकी इंचार्ज को बचाने में पूरा मेहकमा लगा हुआ है…जिला प्रशासन के खिलाफ अब यह लड़ाई 12 तारीख के लिए कमिश्नरी बरेली पर दामोदर पार्क में होगी।उसके बाद भी पुलिस की आँख नहीं खुली तो लखनऊ में इको गार्डन में पुलिस का भ्रष्टाचार का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जाएगा। बीकेयू मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा इतनी बेरहमी ब्रिटिश हुकूमत में भी नहीं थी गांधी जी तब आवरण अनशन करते थे तो फिरंगी भी झुक जाते थे। परंतु आज के दौर में यह फिरंगी सरकार से भी ज्यादा अत्याचारी सरकार और प्रशासन है…जिला प्रशासन ने चौकी इंचार्ज को बचाने के लिए सारे कदम उठा लिए हैं परंतु न्याय देने में अक्षम दिखाई दे रहा हैं…जबकि मारपीट की घटना बाग में हुई थी। चौकी इंचार्ज ने मोटा पैसा लेकर घटना को घर में दिखा दिया अगर इसकी जांच एसएसपी द्वारा किसी और दूसरे से कराई जाती तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाता….विगत दो माह से पीड़ित आला अफसरों के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं परंतु कोई सुनवाई नही हुई…अब यह लड़ाई आर पार के साथ लड़ी जाएगी…इस अवसर पर शिवदयाल सागर मलखान सिंह चौधरी भूर सिंह उमाशंकर सागर कमलेश सिंह केंद्र सिंह चौब सिंह दर्जनों लोग बरसात में पुलिस के खिलाफ आंदोलन में डटे रहे।