सहसवान। शनिवार को थाना पुलिस ने नगर समेत क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर टप्पा में पहुंच कर महिलाओं को महिला सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाया। पुलिस ने कोतवाली प्रांगण में भी छात्र-छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी देते हुए जागरूक किया।
महिला कॉन्स्टेबल कांस्टेबल ने बच्चों के प्रति अपराधों के महत्वपूर्ण कानून के विषय में चल रहे। विशेष अभियान जागरूकता अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन के संबंध

में जागरूक किया गया व पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी समझाया गया। उंन्होने ने कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान स्वाबलंबन के विषय में समझाया। इसके बाद महिला हेल्पलाइन नंबर 181 वूमेन पावर लाइन नंबर 1090 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के संबंध में आपातकालीन नंबर 112 के स्वास्थ्य सेवा नंबर 102 एंबुलेंस नंबर 108 व साइबर अपराध/धोखाधड़ी हेल्पलाइन नंबर 1930,155260 के संबंध में विस्तृत

जानकारी दी गई। पुलिस ने महिला सुरक्षा घरेलू हिंसा के विरुद्ध चुप्पी तोड़े व उनके अधिकार के संबंध में जानकारी दी तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 बाल श्रम बाल विवाह के संबंध में जानकारी दी गयी। वही पुलिस ने कॉलेज में पढ़ने वाली बालिकाओं को सोशल मीडिया पर परेशान करने या अश्लील मैसेज भेजने वालों की बेझिझक शिकायत करें।