कादरचौक – दिन शनिवार को थाना कादरचौक चौक पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें भूमि पर कब्जे को लेकर कई शिकायतें आई शिकायतों को उससे संबंधित विभाग को देकर निस्तारण करने के लिए कहा गया। शनिवार को खेत पर कब्जे को लेकर एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत थाना कादर चौक थानाध्यक्ष से की।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र पुत्र प्रेमराज निवासी कादर चौक ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उनके गांव में ही खेत है जिसका खसरा नंबर 74 है खेत के खसरा नंबर 74 पर गांव के ही दीपेंद्र कुमार, योगेश कुमार ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है कई बार धर्मेंद्र ने योगेश और दीपेंद्र से खेत को खाली करने के लिए कहा मगर उन्होंने धर्मेंद्र का खेत खाली करने से मना कर दिया खेत पर से कब्जा मुक्त न होने से परेशान होकर पीड़ित धर्मेंद्र ने थाना कादर चौक पहुंचकर दोनों व्यक्तियों के खिलाफ लिखित शिकायत की और कानूनी कारवाई कर खेत पर से कब्जा मुक्त करने के लिए कहा। जबकि सरकार अवैध कब्जा करने वाले लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई कर रही है देखना यह है कि थाना कदारचौक के थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह ऐसे अवैध कब्जा करने वाले लोगों पर क्या कार्रवाई करते हैं।
रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह