सम्भल। हयातनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ भूड़ निवासी पीड़ित महिला अख्तरी बेगम ने एक शिकायती पत्र पुलिस क्षेत्राधिकारी को लिख कर विधुत विभाग द्वारा दिये महिला के बेटो के खिलाफ शिकायती पत्र से नाम निकलवा ने की गुहार लगाई है।
मामला बीते बुधवार का है जब महिला के घर पर लाइनमैन असलम व साजिद पहुँचे ओर मीटर चेक करने आये और साथ ही मीटर की पर्ची मांगने लगे जिस पर महिला ने पर्ची घर पर नही होने की बात कहते हुए कहा कि बेटे के आ जाने पर मीटर पर्ची दिखा देने की बात कही। महिला का आरोप है कि इसी बात को सुन उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गई और लाइनमैनों द्वारा जाते समय कहा गया तुमको झूठे मुकदमो में फसाया जाएगा जब ही तुम्हारी अक्ल ठिकाने आएगी जिस पर लाइनमैनों के शिकायत महिला ने बीते दिनों हयातनगर थाने पर शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार
लगायी थी। जब इसकी खबर बिजली विभाग को हुई तो जे ई द्वारा महिला के बेटों के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया जब इसकी जानकारी महिला को हुई तो महिला ने अपने बेटों को फर्जी मुकदमे में फ़साने की नियत से दिए गए शिकायती पत्र में से नाम निकलवाने की गुहार लगाते हुए बताया कि घटना के समय जे ई नही थे
मामला प्राइवेट लाइनमैनों से जुड़ा है और मेरे बेटे काम के सिलसिले में बाहर रहते है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट