ADG, कमिश्नर, IG, DM, SSP, नगर आयुक्त, SP ने किया उर्स स्थल का दौरा

बरेली । 10 से शुरू होकर 12 सितंबर तक तीन दिवसीय उर्स ए रजवी के आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। उर्स में देश-विदेश से पहुंचने वाले जायरीन के लिए व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम प्रशासन जुटा हुआ है।

तैयारियों की जायजा लेने के लिए
एडीजी जोन पीसी मीणा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश कुमार, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स और नगर निगम के अधिकारी की टीम उर्स स्थल इस्लामिया मैदान पहुंची। जहां उर्स ए रजवी की तैयारियों को बारीकी से परखा, साथ ही मुकम्मल तैयारियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने उर्स स्थल इस्लामिया मैदान में बारिश के चलते हुई गंदगी देखकर नगर निगम के अधिकारियों को मिट्टी डलवाने के निर्देश दिए। साथ ही जायरीन के लिए शौचालय, वुजूखाना, बैरेकडिंग जैसी तमाम व्यवस्थाओं का परखा।


इस दौरान एडीजी और आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था और जायरीन के प्रवेश और बाहर जाने के गेट को देखा।
वहीं जिलाधिकारी और एसएसपी ने उर्स की तैयारियां जल्द पूरी कर लेने का भरोसा दिया है