बदायूँ, 23 जनवरी 20तुम मुझे खून दो..मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देने वाले हमारे समाज के गौरव नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर उत्तर प्रदेश कायस्थ परिवार के अध्यक्ष श्री मनोज जौहरी के आवास पर सायं 6 बजे गोष्ठी का आयोजन किया गया उससे पूर्व प्रातः 8:00 बजे उत्तर प्रदेश कायस्थ परिवार के सभी सदस्य सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर एकत्र हुए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की
उत्तर प्रदेश कायस्थ परिवार के अध्यक्ष श्री मनोज जौहरी*ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहां कि हम अपने पूर्वज महापुरुषों की प्रतिमा के गले में पुष्प हार नहीं पहन आएंगे बल्कि उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
सरकार के प्रतिनिधि के रुप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक भारती जी को आभार व्यक्त करते हुये सम्मानित किया कि सरकार ने हमारे महा पुरूष के नाम पर पराक्रम दिवस की घोषणा की !
सभी चित्रांश बंधुओं ने नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया, इस मौके पर सतीश सक्सेना राकेश सक्सेना ,राम किशोर सक्सेना जी, अजय सक्सेना, अंशु सक्सेना, दीपक सक्सेना, विशाल सक्सेना, अनिरुद्ध राय सक्सेना, सुयश जौहरी प्रतेश सक्सेना,राकेश सक्सेना,विचित्र सक्सेना आदि जन मौजूद रहें..!!!
कार्यक्रम की अध्यक्षता हास्य- कवि श्री शमशेर बहादुर “आँचल व कार्यक्रम का संचालन मनोज जौहरी ने किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे
उत्तर प्रदेश कायस्थ परिवार के संरक्षक हास्य-व्यंग्य कवि श्री शमशेर बहादुर “आँचल” जी ने अपने विचार कुछ इस तरह व्यक्त किए –
जो स्वार्थ भावना के नहीं आसपास थे !
भारत के लाल पूज्य वो नेता ‘सुभाष’ थे !
सत्ता के थे गुलाम ना , कुर्सी के दास थे !
बलिदानियों के गर्व थे,जनता की आस थे !
अब दुम हिला के जो हुआ कुर्सी का चहेता !
कहते हैं मेरे देश में उस दुष्ट को नेता!!
अंत में अध्यक्ष श्री मनोज जौहरी ने सभी चित्रांश बंधुओं को आभार व्यक्त किया !
एड.अनिरुद्ध राय सक्सेना – जिला मीडिया प्रभारी (युवा संभाग उत्तर प्रदेश कायस्थ परिवार बदायूँ)