उघैती। क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सुबह से ही अलग अलग मंदिर सजने लगे व जगह-जगह झांकियाें को सजाने का काम चलता रहा। शाम होते ही रंग-बिरंगी झालरों से तमाम जगहों पर सजी झांकियां चमक उठीं। जगह जगह सुंदर सजी झांकियों को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व गुरुवार को श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। सांस्कृतिक आयोजनों के बीच मध्य रात्रि का इंतजार हुआ। देर रात बधाई और मंगल गीतों से क्षेत्र के अलग अलग मंदिर भक्ति मय भजनों से गूंज उठे।
समवेत स्वर में गूंजे बधाई गीत ”नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” ने समूचे माहौल में भक्तिभाव में घोल दिया। पूरे दिन के उपवास के बाद प्रसाद वितरण के साथ भक्ति, उत्साह और उत्सव की जो त्रिवेणी वही उसका सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
महिलाओं ने अपने छोटे बच्चों को राधा कृष्ण की सुंदर-सुंदर पोशाक पहनाकर तैयार किया। बच्चों की सुंदर सुंदर तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की। जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
रिपोर्ट अकरम मलिक