सहसवान।: नगर के मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर में राम मंदिर में बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी जन्म महोत्सव मनाया गया जिसमें सुंदर-सुंदर झांकि यों के साथ नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि में कान्हा के जन्म लेते ही आसमान आतिशबाजी की रोशनी से

जगमगा उठा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महिलाएं बधाइयां गाने लगी नंद के लाल की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बेताब दिखे इसके साथ ही राम मंदिर में पहुंचे पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी के लिए श्री कृष्णा कान्हा जी राधिका जी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही विभिन्न मंदिरों में भी श्री कृष्णा जन्म उत्सव जैसे बजरिया मंदिर सैफुल्लागंज, अकबराबाद, शाहबाजपुर, गोपालगंज, जहांगीराबाद यदि मंदिरों पर भी श्री कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया इसके साथ ही सहसवान कोतवाली परिसर एवं

जरीफनगर थाने में श्री कृष्ण जन्म उत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें थाना प्रभारी ने कोतवाली परिसर के लिए रंगीन गुब्बारे एवं रंगीन लाइटों से जगमगा दिया वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करके श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।