सम्भल। भारत विकास परिषद शाखा चंदौसी की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन सिटी किड्स स्कूल में किया गया इसमें अनेक छोटे-छोटे बच्चों ने राधा स्वरूप तथा
कृष्ण स्वरूप धारण कर प्रतिभाग किया इस अवसर पर अध्यक्ष एस. एन. शर्मा ने कहा श्री कृष्ण ने अपने जीवन चरित्र में कर्म की महत्ता को ही सर्वाधिक माना है कर्मों पर हमारा अधिकार है अतः हमें अच्छे कर्म करने चाहिए फल ईश्वर पर छोड़ देना चाहिए।
सचिव डॉ दुर्गा टंडन कहा श्री कृष्ण संपूर्ण सृष्टि का आधार हैं, जगतगुरु हैं, प्रेम स्वरूप हैं, उन्होंने संसार को प्रेम का उपदेश दिया साथ ही कहा है कि अपने अनिवार्य कर्तव्य का पालन करें ,क्रिया वास्तव में ,निष्क्रियता से श्रेष्ठ है । प्रतियोगिता में कृष्ण तथा राधा स्वरुप को उनकी वेशभूषा तथा उनकी अभिव्यक्ति एवं प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया गया प्रथम स्थान अविरल ने ,द्वितीय स्थान रोहित ने ,तृतीय स्थान उज्ज्वल ने ,चतुर्थ
स्थान नैन्सी ने, पंचम स्थान समृद्धि ने प्राप्त किया सभी को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका विपिन कुमार गुप्ता, रेखा रस्तोगी, तथा उमा देवी ने निभायी इस
अवसर पर शाखा संरक्षक दिनेश चन्द्र गुप्ता ,शाखा अध्यक्ष एस. एन. शर्मा , सचिव डॉ दुर्गा टंडन, मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता, स्कूल प्रधानाचार्य कमल पाल एडवोकेट, पूजा, सोनी, सविता, योगिता, नीतू मैम , उमेश यादव आदि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट