इस्लामनगर। न्याय ना मिलने से दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर बैठा रहा रिटायर सब इंस्पेक्टर का परिवार मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठे रिटायर सब इंस्पेक्टर का बुधवार को दूसरा दिन रहा। एक बार फिर बदायूं

जिले की इस्लामनगर थाने की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में है. पूरा मामला रुदयान चौकी के गांव रामनगर सैदपुर मडफोडा से जुड़ा हुआ है। जहाँ 21 जुलाई को गांव में ही बाग़ की मेड पर हुए मामूली दो लोगों के बीच हुए झगड़े में बीच बचाव करवा रहे रिटायर बुजुर्ग सब इंस्पेक्टर रूम सिंह और उनके बेटे बिक्की उर्फ पवन का नाम पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर में डाल दिया जिसके बाद पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री जनता दरवार, डीजीपी ऑफिस, एसपी ऑफिस सीओ ऑफिस से न्याय नही मिला तो परिवार के सदस्य मजबूर होकर बदायूं मालवीय आवास पर धरना और भूख

हड़ताल पर बैठ गए। बुधवार को भूख हड़ताल और धरने का दूसरा दिन था। पीड़ित रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर का आरोप है कि रुदयान चौकी इंचार्ज ने दूसरे पक्ष से मोटा पैसा लेकर एक पक्ष पर गंभीर धाराओं में फंसा दिया है। परिवार के साथ साथ गांव के लोगों का भी कहना है की जांच अधिकारी चौकी इंचार्ज गांव में घटना स्थल पर जाँच और पूछताछ के लिए नही पहुंचे, बाग में

हुई लडाई को जबरन घर में घुसकर मारपीट की लडाई दिखाकर गंभीर धाराओं में पीड़ित परिवार के लोगो को फँसाने के आरोप लग रहे है। रिटायर सब इंस्पेक्टर का यह भी आरोप है कि पुलिस एकतरफ़ा करवाई कर रही है।

रिपोर्ट रंजीत कुमार