इस्लामनगर। कस्बा के मोहल्ला शैखान में स्थित गुरुकुल एजुकेशन इंस्टीट्यूट में छात्राओं को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें इतिहास व राजनीतिक विषयों से संबंधित मुद्दों से जुड़े प्रश्न पूछे गए। इंस्टीट्यूट की काफी छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर निदा खान ने बताया की प्रतियोगिता में कनिष्का गुप्ता ने प्रथम और दीक्षा ने द्वितीय तथा इल्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर निदा खान ने प्रथम और द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने बाली छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान नेहा शर्मा, संजना शर्मा, खुशबू शर्मा, अन्नपूर्णा, पूर्ति सिंह,इरम,भूमि,समेत काफी संख्या में छात्राओं ने कंपटीशन में भाग लिया।

रिपोर्ट रंजीत कुमार