सहसवान कोतवाली प्रांगण में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम प्रधान उम्मीदवारों की एक मीटिंग की गई जिसमें क्षेत्र अधिकारी ने कहा सभी लोग अपना अपना मतदान शांतिपूर्वक करें वोट के लिए किसी से भी कोई सौदेबाजी ना करें गांव के अंदर किसी भी हाल में जनता को लुभाने के लिए किसी चीज का कोई वितरण नहीं करेगा थाना प्रभारी ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है अगर कोई भी उम्मीदवार शराब बांटता हुआ पाया गया तो उसकी जगह सिर्फ जेल ही होगी अगर कोई भी व्यक्ति फर्जी वोटिंग करता हुआ पाया गया तो उसकी खैर नहीं पोलिंग बूथ के ओर पास में कोई भी व्यक्ति बेवजह घूमता हुआ पाया गया या फिर फर्जी वोटिंग करता पाया गया तो उसकी जगह जेल होगी थाना प्रभारी ने कहा जैसे कि लोग फोन द्वारा बताते हैं कि गांव में कहीं से बीस लोग आए हुए हैं अगर इस बात ने सत्यता पाई गई तो आए हुए लोग या तो वोटिंग से पहले यह क्षेत्र छोड़कर चले जाएं या घर में कैद हो जाएं अगर उसके बावजूद भी व्यक्ति नहीं मानता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा वहीं दूसरी ओर उप जिला अधिकारी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में कोरोना महामारी संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है सभी लोग दो गज की दूरी व मार्क्स लगा कर रहे बेवजह घरों से बाहर ना निकले अपना मतदान कर इधर उधर नहीं घूमे उन्होंने कहा जिस वाहन का पास हो उसी वाहन में घूमे वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान उम्मीदवारों को उप जिलाधिकारी ने शपथ भी दिलाई कि सभी लोग अपना अपना चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से लड़ेंगे कानून का उल्लंघन नहीं करेंगे!