सम्भल। जनपद सम्भल मै सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार जहां आमजन को तरह-तरह की योजनाओं के माध्यम से भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा जन जन तक पहुंचा रहे हैं वहीं सम्भल के जिला अधिकारी मनीष बंसल भी काफी मेहनत और लगन से संबंधित योजनाओं को जन जन तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है और अपने विभागीय अधिनिष्ठ को सख्त दिशा निर्देश देकर योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दे रहे हैं लेकिन यहां जनपद सम्भल के ब्लाक पावसा में गरीबों और बेसहारा के आशियाना के लिए चल रही आवास योजना को शासन से लेकर प्रशासन तक के आदेशों की ब्लॉक में बैठे कर्मचारी अधिकारी जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।
जहां पर दलालों का जमावड़ा ह। अधिकारी और कर्मचारियों के आने से पहले दफ्तरों की कुर्सी पर विराजमान की तरह बैठे देखने को मिलेगा अगर कोई आवास की जानकारी के लिए आता है तो वही दलाल उनको सही बात न बताकर टाल देते हैं अभी सहाब नहीं आए हैं। जब तक आप सम्भल लेखपाल के पास जाइए उनसे मालूम करना हमें आवास योजना के फॉर्म भरे हुए इतने साल हो गए अभी तक हमारी कॉलोनी क्यों नहीं आई है सब के बारे में अधिक जानकारी करने पर वहां पर बैठे दलाल कहते हैं अभी 11:00 हैं 12:00 बजे तक सहाब आ जाएंगे चंदौसी की विकलांग महिला तारा का आरोप है मुझे 3 साल फाइल भरे हुए हो गए हैं मेरा सर्वे भी हो गया है।
लेकिन लेखपाल के पास जाते हैं लेखपाल सहाब कहते हैं कि आपकी फाइल ढूंढा विभाग ब्लॉक पावसा भेज दी है। जब ब्लॉक में जाती हूं तो वहां पर पता चलता है। आपकी कोई फाइल नहीं आई है। आप लखनऊ जाकर जानकारी करें जबकि तारा का कहना है इसी चक्कर में मैं दो बार फाइल ऑनलाइन भी करा चुकी हूं लेकिन चक्कर काटने के अलावा मुझे अभी तक कुछ हासिल नहीं हुआ गुन्नौर के रामावतार का आरोप है। मुझे भी 4 साल करीब फाइल भरे हुए हो गए लेकिन जब भी आता हूं पावसा ब्लॉक ढूंढा विभाग में बस मुझे ढाक के तीन पाठ की तरह समझा दिया जाता है कि आप तहसील पर जाकर जानकारी करें जब आपकी फाइल हमारे पास आ जाएगी तो लखनऊ भेज देंगे वहां से पास होकर आएगी तब आपको कॉलोनी मिलेगी इसी तरह की न जाने कितनी शिकायत है। इस ब्लॉक ढूंढा विभाग की हैं।
लेकिन शायद जिलाधिकारी मनीष बंसल केवल संबंधित विभागीय के अधिकारियों को आदेश देने के अलावा कभी औचक निरीक्षण को नहीं पहुंचे अगर अचानक निरीक्षण को पहुंचे होते तो ढूंढा विभाग की पूरी पोल खुलकर सामने आ जाएगी यहां किस तरह लोगों को परेशान किया जाता है। ऐसा ही एक और हयात नगर थाना क्षेत्र की सराय तरीन भूड़ा मोहल्ले की महिला अनीशा का आरोप है मैं भी तीन-चार साल पहले कॉलोनी के लिए फॉर्म भरा था लेकिन अभी तक मेरी कॉलोनी पास नहीं हुई जब भी ब्लॉक आती हूं कह दिया जाता है जब आपकी कॉलोनी पास हो जाएगी तो आपको फोन कर देंगे।
सम्भल ज़िला अधिकारी मनीष बंसल फाइल पर साइन करने से पहले कई कई बार पूछते हैं लाभार्थियों से किसी भी कर्मचारी को पैसे तो नहीं दी है। आपने लाभार्थी को पहले ही लिखा पढाके भेजते हैं। जिला अधिकारी मनीष बंसल के पास उससे पहले ही कह देते हैं। जिला अधिकारी मनीष बंसल पूछे तो कह देना हमने किसी भी कर्मचारी को कोई पैसे नहीं दिया है इसी के डर की वजह से लाभार्थी साफ-साफ मना कर देता है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट