सम्भल। केला देवी थाना क्षेत्र के सौंधन इन दिनों भले ही बुखार का प्रकोप फैल रहा है लेकिन इस मुख्य कारण गंदगी है। ग्रामीण अंचलो में मुख्य सड़कें जर्जर हालत में है। पाईपलाइन बिछाने का काम रुक जाने के कारण यह स्थिति हो गई है। ऐसे में बच्चों से लेकर आमजन का मार्ग से निकलना दुश्वार है।

तहसील क्षेत्र के गांव भौमरी पट्टी की लगभग 4 हजार की आबादी है। गांव में पिछले कई माह से सड़क जर्जर है। गांव के स्कूली बच्चे पैदल सौंधन के लिए स्कूल जाते है। बच्चों को सड़क जर्जर होने के कारण दूसरे मार्ग से गुजरना पड़ता है तो कुछ को मजबूरन कीचड़ भरे रास्ते से जाना पड़ता है। कई बार लोगों ने ग्राम प्रधान से इसकी शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं जा रहा। लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाधिकारी से भी इस मामले में लोग शिकायत कर चुके है। शिकायतकर्ताओ में प्रिया कुमार, गंभीर, प्रताप, महावीर, सुखवीर, सुभाष, राजेन्द्र, सुरेंद्र, राजेंद्र आदि रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट