इस्लामनगर पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही, शराब बनाने के उपकरण, एक ECCO गाङी तथा एक मो0सा0 सहित कुल 03 अभि0गण को गिरफ्तार ।

             वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के कुशल निर्देशन में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चलाये जा रहे अवैध मद्ध निष्कर्षण/तस्करी एवं अवैध मदिरा की बिक्री करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन पाताल द्वितीय अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 14.04.2021 को थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुल 03 अभि0गण 1. इकरार पुत्र निजाकत निवासी मुङिया धुरैकी थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं , 2. खेमपाल पुत्र रामनिवास निवासी पिशनहारी थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, 3. दीनदयाल पुत्र मंगलीराम निवासी रामनगर किला थाना आंवला जनपद बरेली हाल पता बुद्ध बाजार नखासा थाना बिसौली जनपद बदायूं को नकली शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त पप्पू रस्तोगी मौके से फरार हो गया । अभियुक्त खेमपाल, पप्पू रस्तोगी, दीनदयाल नकली देशी शराब बनाकर ECCO गाङी सं0 HR26DK 3435 से ले जाकर अलग-2 स्थानों पर ग्राहकों को सस्ते दामों पर बेच देते थे । अभियुक्त इकरार मो0सा0 नं0 UP24W 7928 से अण्डे बेचता था उन्ही अण्डो के साथ नकली देशी शराब की पेटी सप्लाई करता था । अभियुक्त अंकित माहेश्वरी अभि0गण उपरोक्त को नकली शराब बनाने के लिए देशी शराब के पौवे ने नकली ढक्कन, बार कोड व रेपर व अऩ्य सामान उपलब्ध कराता था । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 109/21 धारा 420,467,468,471,272,120 बी भादवि व 60ए/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा जा रही है ।

गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता-

  1. इकरार पुत्र निजाकत निवासी मुङिया धुरैकी थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं,
  2. खेमपाल पुत्र रामनिवास निवासी पिशनहारी थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं तथा
  3. दीनदयाल पुत्र मंगलीराम निवासी रामनगर किला थाना आंवला जनपद बरेली हाल पता बुद्ध बाजार नखासा थाना बिसौली जनपद बदायूं ।

वांछित अभि0गण का नाम पता-

  1. पप्पू रस्तोगी पुत्र भगवानदास निवासी रामनगर किला थाना आंवला जनपद बरेली तथा
  2. अंकित माहेश्वरी पुत्र अनूप माहेश्वरी निवासी मो0 नयागंज कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूं ।

विवरण बरामदगी-

  1. 15 पेटी नकली देशी शराब,
  2. 195 पौवे नकली देशी शराब,
  3. करीब 25 लीटर रेक्टीफाईड स्प्रिट एक प्लास्टिक की नीली कैन में,
  4. 994 नकली क्यू आर कोड,
  5. 5400 नकली जिंदा ढक्कन पौवे,
  6. 195 नकली ढक्कन जिंदा मेक डबल नं0 01,
  7. 1825 नकली रेपर दिलदार ब्राण्ड,
  8. 287 खाली पौवे,
  9. 03 छोटी शीशी केवङा एसेस,
  10. 03 छोटी शीशी ऑरेन्ज एसेस,
  11. 03 छोटी शीशी खाली,
  12. करीब 180 ग्राम नारंगी व लाल रंग एक एल्कोहल मीटर,
  13. एक थर्मामीटर,
  14. 500 ग्राम चीनी,
  15. 04 किलो यूरिया,
  16. 250ml का मग,
  17. एक भगोना,
  18. एक लोटा,
  19. एक छोटा सिलिण्डर मय सिग्नल चूल्हा मय रेग्यूलेटर,
  20. एक पैकिंग टेप मय मशीन,
  21. एक टब प्लास्टिक,
  22. 96 खाली कार्टून (गत्ते) देशी शराब,
  23. एक गाङी ECCO नं0 HR26DK 3435,
  24. मो0सा0 नं0 UP24W 7928 तथा
  25. 02 मोबाइल ।

गिरफ्तार करने वाली टीम- 1. प्र0नि0 बच्चू सिंह थाना इस्लामनगर मय टीम, 2. आबकारी निरीक्षक हरिनारायन मय टीम मौजूद रहे ।