बदायूँ । डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना ने साधन सहकारी समिति बुटला दौलत, कछला, बाराचिर्रा, असरासी, ककोड़ा, कादरचौक पहुंचकर बी-पैक्स सदस्य महाअभियान को तेज गति दी है।
डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना ने कहा बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान में सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप गई। बहुत तेजी से सस्ता महाअभियान चल रहा है 30 सितंबर तक सदस्यता महाअभियान में जनपद उत्तर प्रदेश में एक अनूठा रिकार्ड बनायेगा।
उन्होंने कहा सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश सहकारिता के क्षेत्र में बड़े बदलाव के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा मोदी सरकार के विजन ‘सहकार से समृद्धि’ की संकल्पना को साकार करेंगे। ‘सहकार से समृद्धि’ के अंतर्गत प्रत्येक गांव को सहकारिता से जोड़ने, प्रत्येक गांव को खुशहाल बनाने और एक समृद्ध भारत बनाने पर बल दिया जा रहा है।
इस मौके पर किशनपाल सिंह, राजेश सिंह, संजीत पाण्डेय, अमित कुमार, आदित्य शर्मा, हीरालाल, हरिश्चंद्र, सेवाराम, बालकराम, शिवम, मिथलेश, रामचन्द्र सहित अन्य उपस्थित रहे।