उघैती। सिंचाई विभाग की अनदेखी से गांव खंडवा का सरकारी नलकूप सात महीने से बंद पड़ा है। नलकूप बंद होने से किसानों की फसलें सिंचाई की अभाव में सूख रही है। इसके बावजूद अफसरों ने कोई ध्यान नहीं दिया है।
गांव खंडवा के खेतिहर इलाके में 40 नंबर नलकूप जलस्तर घर जाने की वजह से बंद हो गया था। नलकूप बंद होने के बाद किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए मुश्किलें बढ़ गई। सिंचाई विभाग से लेकर बिजली महकमें के अफसरों से भी किसानों ने अर्जियां दी, लेकिन अफसरों ने कोई ध्यान नहीं दिया। वर्तमान में किसानों को धान की फसल के लिए पानी की आवश्यकता है, लेकिन नलकूप बंद होने की वजह से उनको किराए के सबमर्सिबल से महंगे दामों पर पानी लेना पड़ रहा है।

रिपोर्टअकरम मलिक