सहसवान। बताते चलें की राखी का त्यौहार मना कर कल देर रात्रि भाई के साथ घर लौट रही तीन दलित युवतियों के साथ मनचले लड़कों ने अश्लीलता की और अभद्र टिप्पणी की विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी युवतियों ने अपने घर जाकर यह सब बताया परिवार के लोग थाने पहुंचे और तहरीर दी पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए लड़कों को कोतवाली उठा लाई उधर दूसरे पक्ष के लोग भी कोतवाली पहुंच गए उधर घटना की जानकारी जैसे ही नगर पालिका अध्यक्ष बाबर मियां को दी गई भी वह तुरंत ही मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को समझाया और जानकारी की तो बताया गया गली में रोड पर चार-पांच लड़के आपस में पब जी गेम खेल रहे थे बताते हैं इस गेम में खेलते समय एक दूसरे को आवाज के साथ बात करते हैं इस तरह गेम खेलते समय वह लड़के आपस में ऐसी बात का प्रयोग कर रहे थे की देख-देख पकड़ पकड़ निकल ना जाए इन शब्दों को सुनकर उन युवतियों को ऐसा लगा कि यह हमसे कह रहे हैं जबकि वह आपस में गेम खेल रहे थे और उन युवतियों ने यह शिकायत अपने घर जाकर कर दी यह बात सुनकर परिवार वाले थाने पहुंच गए और उन्होंने इसकी तहरीर दी पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और तीन लड़कों को उठा लाई तथा नगर पालिका अध्यक्ष बाबर मियां पहुंचने के बाद यह सारी बात सामने आई तब उन्होंने और पुलिस प्रशासन ने मिलकर उस गलतफहमी को दूर किया और इस मसले का रफ दफा कर समझौता करा दिया इस घटना के दोनों पक्षों को समझा कर एक करने में सहसवान आयुष मेडिकल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर मुनीर अख्तर उर्फ राजा ने भी मुख्य भूमिका निभाई और समझौता होने तक मौजूद रहे आपको बता दें की ऐसी ही छोटी-मोटी गलतफहमियों से बड़ी बड़ी बातें पैदा हो जाती हैं और ऐसी घटनाओं में कुछ लोग आग में घी डालने का काम भी करते हैं। लेकिन हमारे सहसवान का इतिहास रहा है कि चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले इस गंगा जमुनी तहजीब को यहां से मिटा नहीं सकता और एक बार फिर मीर परिवार ने यह दिखा दिया कि जब तक इस परिवार की सांस में सांस है। इस शहर की गंगा जमुना तहजीब पर आंच नहीं आने देंगे के चेयरमैन के इस काम की नगर के लोग चर्चा करते हैं देखे जा सकते हैं।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद