इस्लामनगर। कस्बा के मैन बाजार स्थित एमसीएच विंग में शुक्रवार से सामान्य प्रसव सेवाएं शुरू हो गई है। जिसका उद्घाटन बदायूँ सांसद डॉ संघमित्रा मौर्या ने फीता काटकर किया। एमसीएच विंग अस्पताल का कई साल पहले निर्माण हुआ था लेकिन इस अस्पताल में स्टाफ नही बैठता था इस कारण लोगो को स्वास्थ्य सेवाएं नही मिल पा रही थी। लोगो को प्रसव या इलाज के लिए 12 किलो मीटर दूर रुदायन सीएचसी जाना पड़ता है। लोगो ने एमसीएच विंग अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू कराने के लिए काफी मेहनत की और डॉक्टरों से लेकर उच्च अधिकारियों से भी शिकायतें की। उसके बाद लोगो की मेहनत रंग लाई और शुक्रवार को एमसीएच विंग अस्पताल में सामान्य प्रसव सेवा का शुभांरभ मुख्य अतिथि बदायूं सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने फीता काटकर किया, शुभारंभ के पहले दिन ही दो महिलाएं की



एमसीएच विंग में डिलीवरी हुई दोनो महिलाओं ने बेटियों को जन्म दिया। गांव मौजुद्दीनगर निवासी विनीता पत्नी गौतम को आशा कमला देवी लेकर पहुंची जहां उहोंने बेटी को जन्म दिया है। वही करियामई निवासी स्वाति पत्नी राहुल को आशा रानी शर्मा लेकर पहुंची जहां उहोंने भी बेटी को जन्म दिया यह प्रसव स्टाफ नर्स नेहा सिंह,नीतू,रचना वर्मा ने कराया। करियामई निवासी स्वाति को 102 एंबुलेंस द्वारा चालक नीरेश और आईएमटी राजाराम यादव लेकर पहुंचे। डॉ संघमित्रा मौर्य ने अस्पताल के वार्ड में जाकर दोनो गांव के जच्चा बच्चा का हाल चाल जाना और उनके परिवार बालो से भी बात की। वही मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने

इस्लामनगर ब्लॉक को संभल जिले में जोड़ने की बात कही तो सांसद संघमित्रा मौर्या ने कहा कि हमे फाइल दीजिए हम दिखवाते है इसमें क्या हो सकता है लेकिन बदायूं लोकसभा क्षेत्र को हम अपना परिवार मानते है, हम अपने परिवार को दूर करें यह हमारे लिए मुश्किल जरूर होगा। इस मौके पर भाजपा नेता डीके भारद्वाज,ईओ सलिल भारद्वाज, प्रभारी चिकित्सक डॉ रोहित कुमार,मंडल अध्यक्ष संजीव पहलवान,निखिल गुप्ता,एसीएमओ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट रंजीत कुमार