इस्लामनगर। आगामी त्यौहारो जन्माष्टमी तथा चेहल्लुम को लेकर शुक्रवार को थाना इस्लामनगर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। पीस कमेटी के बैठक में बिल्सी उप जिलाधिकारी जीत सिंह राय और पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह ने लोगों से क्षेत्र में चेहल्लुम मनाया जाने का समय, दिनांक के संबंध में तथा आने वाली समस्याएं या जो भी उनके सामने कुछ समस्याएं हैं उसके संबंध में वार्ता की गई। और कहा कि कार्यक्रम की पहले ही अनुमति लेले बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम नहीं होगा और पहले से तय रूट से ही चेहल्लुम निकाले। साथ ही साथ जन्माष्टमी के संबंध में भी वार्ता की गई। तथा सभी लोगों से आपसी भाई तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाने की अपील की। और बताया कि कोई भी समस्या आने पर तत्काल सूचित करें समस्या का निराकरण कराया जाएगा। त्योहार को लेकर लोगों से उनका सुझाव भी पूछा गया। इसी दौरान वार्ड सभासद निखिल गुप्ता ने पीस कमेटी की बैठक में बताया कि चंदौसी रोड स्थित एक विद्युत पोल काफी दिनो से झुका हुआ खड़ा है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, एसडीएम बिल्सी ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को पोल ठीक करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह, ईओ सलिल भारद्वाज,हाफिज नसीम,सत्यपाल गुप्ता,विकास गुप्ता,राधे श्याम,पीलू सिंह,अभय यादव, विकास,कालीचरण,किशन पाल,राधे श्याम गिरी, क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा व्यापारी और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
रिपोर रंजीत कुमार