सम्भल। कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं बैठक में अनुपस्थित विकासखंड अधिकारी पवांसा, प्रभारी एडीओ पंचायत रजपुरा का वेतन रोकने के निर्देश देते हुए ग्राम देवपुरा, निबौरा, रसूलपुर धतरा, सिंहावली, कैला देवी,ततारपुर घोसी,पवांसा, बंजरपुरी, मदाला फतेहपुर, कैथल के ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों का 1 दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने लंपी स्किन डिजीज की तैयारी के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसमें उन्होंने बताया कि जनपद में 20 वीं पशु गणना के अनुसार 180244 गोवंश है। लंपी स्कीन डिजीज की रोकथाम के लिए जनपद स्तर पर 3 सदस्यों की आठ टीमों का गठन विकासखंड स्तर पर किया गया है जनपद में कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है जिसका टोल फ्री नंबर 9411 096168 है। एवं जनपद में लंपी स्किन डिजीज की 3000 वैक्सीन प्राप्त हुई है जिसमें 22000 डोज लगा दी गई है सभी गौशालाओं में प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन लगाई दी गई है।
प्रभावित पशुओं के उपचार हेतु दवाइयां सभी चिकित्सालय में उपलब्ध है एवं सभी पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशुधन प्रसार अधिकारी एवं पैरावेटों को निर्देशित कर दिया गया है यदि एलएसडी बीमारी से ग्रसित जानवरों की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यालय को उपलब्ध कराते हुए बीमार पशुओं की चिकित्सा तथा जांच हेतु सैंपल एकत्र कर लैब भेजना सुनिश्चित करेगें।
यदि जनपद में एल एस डी बीमारी की पुष्टि होती है तहसील, विकासखंड एवं पंचायत स्तर पर बैठकें आयोजित प्रभावित ग्रामों में सैनिटाइजेशन, फॉगिंग आदि हेतु निर्देशित किया जाएगा। एलएसडी बीमारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु जन मानस को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जाएगा। यदि गोआश्रय स्थलों में बीमारी से ग्रसित गोवंश पाए जाते हैं तो उन्हें डेडीकेटिड गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित किया जाएगा। यदि किसी ग्राम में एलएसडी बीमारी के पांच या उससे अधिक केस रिपोर्ट होने पर उसे गांव को ऐपिसेंटर बनाते हुए 5 किलो मीटर परिधि में रिंग वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों से सत्यापन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गौशालाओं में वैक्सीनेशन किया गया है। सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से आख्या रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित कराई जाए। विकासखंड संभल,पवांसा, बहजोई के वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं जिलाधिकारी ने शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की प्रत्येक ग्राम पंचायत में फ्लेक्सी के माध्यम से बचाव के संबंध में प्रचार प्रसार किया जाए।
सभी गौशालाओं को दुरुस्त किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में गौशालाओं का सचिव एवं प्रधान तथा पशु चिकित्सा अधिकारी तथा लेखपाल प्रत्येक दिन निरीक्षण करेंगे। एवं गौशालाओं में खानपान तथा पशुओं की बीमारी के बारे में विस्तार पूर्वक निरीक्षण करेंगे। एवं गौशालाओं में एक निरीक्षण पंजिका बनाई जाए। उस पर प्रत्येक दिन समय सारणी के साथ
हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करें। शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत एवं पशु चिकित्सा अधिकारी गौशालाओं का निरीक्षण करेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत एवं पशु चिकित्सा अधिकारी साप्ताहिक गौशालाओं का निरीक्षण करेंगे एवं गूगल सीट के माध्यम से अपनी आख्या को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा जो गौशालाओं का निरीक्षण करेंगे एवं गूगल सीट के माध्यम से अपनी आख्या रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।
समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशालाओं की समुचित व्यवस्था ठीक कर लें किसी भी स्तर पर लापरवाही संज्ञान में ना आए। एवं एसएफसी पूलिंग धनराशि के विषय में भी चर्चा की गई संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
भूसा टेंडर को लेकर जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को एक महीने के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए गो कास्ट को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देशित किया। टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए नगर के गोपालों का रजिस्टर बनवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट