सम्भल जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर चमन प्रकाश द्वारा वकील के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सम्भल। जनपद के जिला अस्पताल का वीडियो तेजी से हो रहा है। वायरल वीडियो में एक डॉक्टर एक अधिवक्ता के साथ मारपीट करते साफ दिखाई दे रहा है । वायरल वीडियो को देख सम्भल के अधिवक्ताओं में
रोष उत्तपन्न होने लगा जिस की सूचना पुलिस को पहुँची तो अनन फ़ानन में भारी पुलिस बल के साथ कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह जिला अस्पताल पहुँचे और घटना की जानकारी कला अधिकारियों की जानकारी पा
पुलिस क्षेत्राधिकारी भी जिला अस्पताल पहुँचे । जिस के बाद पीड़ित अवधेश शर्मा एडवोकेट पुत्र भ्रंगू प्रसाद ग्राम भटोला थाना कैला देवी ने सम्भल कोतवाली प्रभारी को डॉक्टर के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की
गुहार लगाई। जिस पर सम्भल सदर कोतवाली पुलिस ने डॉ पर जानलेवा जैसे संगिन धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।
पीड़ित ने शिकायत पत्र में डॉ पर आरोप लगाते हुए बताया है कि मैं अपनी दवाई लेने सम्भल जिला अस्पताल गया था और मेरी तबीयत ज्यादा खराब थी और मरीजों की लंबी लाइन लग रही थी। जिस कारण मैंने जिला अस्पताल के तैनात डॉक्टर चमन प्रकाश से
कहा की डॉक्टर साहब मेरी तबीयत ज्यादा खराब है मुझे पहले देख लो इतना सुनकर डॉक्टर चमन प्रकाश आग बबूला हो गया और बीमार वकील अवधेश शर्मा के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और साथ ही डॉक्टर ने
धमकी देते हुए कहा कि अगर आपने कहीं और शिकायत की तो फिर देखना तेरे साथ क्या अंजाम होगा पीड़ित अवधेश शर्मा वकील की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ है। जिसे आप साफ़ साफ़
देख सकते हैं। की डॉ द्वारा एक वकील के साथ किस तरह का व्यहवार किया जा रहा है। जब एक कानून के जानकार के साथ चिकित्सक का ऐसा व्यवहार है तो आम गरीब व ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के साथ कैसा व्यवहार रहता होगा।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट