सम्भल। जनपद सम्भल मे रक्षाबंधन के पर्व पर यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ए. के. हेल्पिंग सोसायटी चंदौसी के सहयोग से चंदौसी डबल फाटक पर कैंप लगाकर निःशुल्क 🪖 हेलमेट वितरण

किए गए ।निःशुल्क हेलमेट वितरण कैंप का उद्घाटन सी ओ प्रदीप कुमार क्षेत्राधिकारी चंदौसी द्वारा रिवन काटकर किया गया इस मौके पर अशोक कुमार RI

पुलिस लाइन जनपद संभल और tsi अनुज कुमार तथा अमन खुराना अध्यक्ष ए. के. हेल्पिंग सोसाइटी तथा उनके पदाधिकारी मौजूद रहे।यातायात पुलिस द्वारा

सभी वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को निःशुल्क हेलमेट पहनाकर सम्मानित किया गया तथा

महिलाओं को बताया गया की जब भी दो पहिया वाहन पर चले तो दोनो सवारियों को हेलमेट लगाना चाहिए।दुर्घटनाओं से बचने के लिए दो पहिया वाहन पर तीन

सवारी ना बैठे सदैव यातायात नियमों का पालन करें।सभी वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट