सावन शिव तेरस पर प्राचीन देवी मठिया मंदिर एवं शिवलिंग में हवन यज्ञ ,कन्या पूजन एवं भोज ,रुद्राभिषेक एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।श्री शिव
शक्ति आध्यात्मिक सेवा संस्थान द्वारा सावन के पवित्र माह की अंतिम बेला पर सावन शिव तेरस पर प्राचीन देवी मठिया मंदिर एवं शिवलिंग
मोहल्ला चौबे में हवन यज्ञ ,कन्या पूजन एवं भोज ,रुद्राभिषेक एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।शिव शक्ति आध्यात्मिक सेवा संस्थान के निदेशक
पं अमन मयंक शर्मा ने बताया कि मुख्य यजमान अजीत शंखधार उर्फ़ अज्जू एवं गौरव पाठक ने भगवान शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया।उसके बाद
भगवान शिव को १००८ आहुतियाँ दी गयीं।श्री शिव शक्ति आध्यात्मिक सेवा संस्थान के निदेशक पं अमन मयंक शर्मा एवं सचिव अजीत शंखधार एवं गौरव पाठक
ने बताया कि हवन उपरान्त ५१ कन्याओं को कन्या भोज करवाया गया।कन्या भोज उपरान्त विशाल भंडारे का आयोजन देर रात्रि तक किया गया।विशाल भण्डारे में
हजारों भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया।इसके साथ ही शिवलिंग का घट विसर्जन भी हुआ।मंदिर प्रांगण मे देर रात्रि तक शिव संकीर्तन एवं भजन संध्या का भी
आयोजन किया गया।इस अवसर परशेखूपुर पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य उर्फ़ पप्पू भैया ,युवा नेता विश्वजीत गुप्ता , गीता शर्मा,सुमित शंखधार,अंजलि मिश्रा,चर्चा पाठक,रितेश उपाध्याय,मयंक शंखधार,
रमेश गुप्ता,दिनेश गुप्ता,मुरली मनोहर शर्मा,अनमोल शंखधार,नरेश उपाध्याय,सुरेंद्र मिश्रा, नियति मिश्रा,काव्या पाठक,वैदिक पाठक आदि हजारों शिव भक्त उपस्थित रहे।