सम्भल। झोलाछाप डॉक्टर के यहां इलाज करवाने गई किशोरी की मौत हो गई मौत की सूचना सुनते ही साथ में गए इलाज कराने वाले परिजन में हड़कंप मच गया और चीख पुकार करने लगे और जब मौत की सूचना गांव वालों को पता लगी तो पूरे गांव में मौत की सूचना आग तरह फैल गई थाना कैला देवी क्षेत्र का धर्मवीर पुत्री सरोज निवासी खानपुरा मिलक अपनी पुत्री को बुखार की दवाई दिलवाने अपने नजदीकी गांव चाचू नांगल के झोलाछाप डॉक्टर के यहां पहुंच तो झोलाछाप डॉक्टर ने मृतक सरोज का इलाज करना शुरू कर दिया जैसे ही झोलाछाप डॉक्टर ने दवाई खिलानी शुरू की वैसे ही मृतक सरोज की तबीयत बिगड़ने लगी तो झोलाछाप डॉक्टर ने कहीं और दिखाने की बात परिजनों से कहीं तो परिजन उसे झोला छाप डॉक्टर के यहां से दूसरे झोलाछाप डॉक्टर के यहां गांव सौधन लेकर पहुंचे तो उसके बाद सोंधन निवासी झोलाछाप डॉक्टर ने भी मृतक सरोज का इलाज करना शुरू कर दिया तो मृतक सरोज की तबीयत और भी ज्यादा बिगड़ने लगी तो उसे देखकर झोलाछाप डॉक्टर ने ही अपने यहां से रेफर कर दिया जब परिजन मृतक सरोज को रास्ते में ला रहे थे तो मृतक सरोज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया मौत होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया और जोर-जोर से चीख पुकार करने लगे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट