बदायूं। रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया। छापेमारी कर नमूने लिए गए।
डीएम मनोज कुमार के निर्देशन में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय सीएल यादव के नेतृत्व में सोमवार को जनपद के अलापुर बाजार, म्याऊं बाजार एवं कादराबाद में खाद्य प्रतिष्ठानों से 02 खोया, 04 पेड़ा, 01 बर्फी, 01 दूध़, 01 रस्कसहित 09 नमूनें लिए गये।
इस टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्येन्द्र सिंह तोमर, भूपेन्द्र सिंह, एतीस कुमार, जितेन्द्र कुमार, शम्भू दयाल पटेल, माता शंकर बिन्द तथा दूसरी टीम धनंजय कुमार शुक्ल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में ओरछी चौराहा सैदपुर बाजार तथा भूड बिसौली गांव में छेने के रसगुल्ला निर्माण इकाई पर छापामारी कार्रवाई कर नमूना लिए गए, जिसमें 04 मिश्रित दूध, 03 छेना मिठाई, 01 दूध की लौंज के नमूने लिए गए।
इस टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण राजीव कुमार, देवकान्त, शहाबुद्दीन दोस्त, शामिल रहे। 17 नमूने लेने के बाद जिन्हें विश्लेषण हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी।