डीएम साहब एक नजर इधर भी देख लो जहां उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को जमकर किया जा रहा है दरकिनार

सहसवान उत्तर प्रदेश की मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को दरकिनार करते हुए सहसवान में कुछ जगहों पर सरकारी टीचर अवैध कोचिंग सेंटर चलाने से बाज नहीं आ रहे वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं की कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय 30 अप्रैल तक पूर्ण रुप से बंद रहेंगे जिसमें कोई भी विद्यालय संचालक अपना विद्यालय नहीं खुलेगा और ना ही बच्चों को कोचिंग पढ़ आएगा लेकिन उसके बावजूद भी सहसवान में कुछ जगह पर विद्यालय भी खुलेआम खुले हुए हैं और कोचिंग सेंटर भी जमकर चल रहे हैं यह टीचर लोग बच्चों पर अपना दबाव बनाकर मनमाफिक फीस वसूलने का कार्य करने में भी पीछे नहीं रहते अगर कोई भी विद्यार्थी इन टीचरों से नहीं पड़ना चाहता तो उसके लिए यह टीचर फेल करने की धमकी भी दे डालते हैं जिससे विद्यार्थियों की ट्यूशन पढ़ना एक मजबूरी बन जाती है कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जो गाइडलाइन लागू की है उस गाइडलाइन का सहसवान क्षेत्र में कोई पालन नहीं किया जा रहा है क्षेत्र में जैसे कि जहांगीराबाद, नयागंज, सैफुल्लागंज, तहसील, नवादा, अकबराबाद, यदि जगह पर अवैध कोचिंग सेंटर जमकर चलाए जा रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी बात शिक्षा विभाग सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ है इससे साफ प्रतीत होता है कि यह सारा काम शिक्षा विभाग के संरक्षण में जमकर फल-फूल रहा है!