इस्लामनगर। दो दिन से बिजली के टूटे पड़े पोल और तार की चपेट में आकर 12 वर्षीय बालक बुरी तरह झुलस गया। उसे इलाज के लिए परिवार वाले निजी अस्पताल ले गए। मोहल्ला बालो ने बताया की बुधवार की सुबह एक प्राइवेट बस ने मोड़ पर लगे खंबे में पीछे

से टक्कर मार दी जिससे बिजली का पोल टूटकर गिर गया था बताते है कि उसमे लगातार करेंट दौड़ रहा था दो दिन से बिजली विभाग के कर्मचारी टूटे पोल को ठीक करने नही पहुंचे। जहां गुरुवार को शाम के वक्त मोहल्ला अहाता निवासी शाहिद का 12 वर्षीय पुत्र सूफियान टूटे पड़े खंबे वाले रास्ते से जा रहा था तो वह टूटे तारों की

चपेट में आ गया। तार में विद्युत करेंट प्रवाहित हो रहा था। बालक तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसकर छटपटाने लगा। बालक की दशा देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह से उसे मुक्त कराया। उसे तुरंत उपचार के लिए परिजन निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे जहां बालक का उपचार चल रहा है। परिजनों ने बताया की बिजली विभाग को दो दिन से पोल ठीक करने की सूचना दे रहे है। लेकिन उसे ठीक करने बिजली विभाग कोई

कर्मचारी नही पहुंचा और हादसा हो गया बालक का एक हाथ झुलस गया है। विद्युत विभाग की लापरवाही से मोहल्ला वासियों में व्यापक आक्रोश है। जेई का कहना है कि जो पोल टूटा था उसी दिन उसकी लाइन कटवा दी थी बाद में मोहल्ले बालो ने खुद लाइन जोड़ी है।

रिपोर्ट रंजीत कुमार