इस्लामनगर। बीते माह पहले लखनऊ में सरकार द्वारा कराए गए मनरेगा कर्मियों के सम्मेलन में की गई घोषणाओं पर शासन स्तर पर उचित निर्णय न लिए जाने पर गुरुवार को ग्राम रोजगार सेवक एकता संगठन समिति उत्तर प्रदेश  के पदाधिकारियों ने एकत्र होकर मुख्यमंत्री के नाम आठ सूत्रीय ज्ञापन इस्लामनगर खंड विकास अधिकारी मुनब्बर खान को सौंपा है। रोजगार सेवकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है की हिमाचल प्रदेश, राजस्थान व मध्यप्रदेश की तरह मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाय व ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में पचास प्रतिशत का कोटा ग्राम रोजगार सेवकों के लिए आरक्षित किया जाए इसके साथ ही मूल ग्राम पंचायत के साथ रिक्त ग्राम पंचायतों में भी कार्य लिया जाए व मनरेगा की यूजर आईडी पासवर्ड सिर्फ ग्राम रोजगार सेवकों को ही दिया जाए। रोजगार सेवकों ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की है की कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक मृत्य होने पर उसके आश्रित को सेवा में समायोजन किया जाए व ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा देकर पदनाम ग्राम विकास सहायक किया जाए साथ ही पूर्व वित्तीय वर्षों का बकाया मानदेय भी दिलाया जाए।
इस दौरान रोजगार सेवक लायक  सिंह दिनेश ,राकेश कुमार,विमल कुमार ,मनोज पाठक मनोज कुमार समस्त ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।

रिपोर्ट रंजीत कुमार