उसावाँ । नगर पंचायत बोर्ड की दूसरी बैठक चेयरमैन पर्सन प्रियंका सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें नगर पंचायत की दुकानों का पूर्व में बड़ा किराया कम करके प्रति दुकान पांच सौ पचास रुपये किया गया , इसके बाद सदस्यों ने वार्डो के नाम भी संशोधित करने की मांग की गई ।
नगर पंचायत की बोर्ड की पिछली बैठक में मुख्य बाजार में नगर पंचायत की बनी दुकानों का किराया बढ़ाकर प्रति दुकान एक हजार पांच रुपये कर दिया गया था , इसके बाद दुकानदारों ने चेयरमैन से बढ़े किराये को कम करने की मांग की गई , बुधवार को नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक चेयरमैन पर्सन प्रियंका सिंह की अध्यक्षता में शुरु हुई , बैठक शुरू होने पर सभी सदस्यों ने दुकानों का बढ़ा किराया कम करने पर चर्चा की इसके बाद दुकान का किराया कम करके छह सौ व पांच सौ पचास रुपये कर दिया गया , बैठक में नगर में ग्यारह वार्ड है जिनके नाम परिवर्तित कर नए नाम सुझाये गए है , चेयरमैन पर्सन प्रियंका सिंह ने बताया परिवर्तित नाम शासन को भेजे जायेगें , जो निर्णय होगा उसे अगली बैठक में रखा जायेगा , बैठक में ईओ सन्दीप चन्द्रा , लिपिक सचिन सक्सेना , सदस्य पिंकी गुप्ता , राजकुमार , सोनी देवी , रामकिशोर , ओमेन्द्र कश्यप , महावीर राठौर , ध्रुव सिंह , सुनीता देवी , पवन कुमार गुप्ता , प्रेमपाल , श्यामा देवी व नगर पंचायत स्टाफ कर्मी मौजूद रहे ।