उझानी। उझानी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मीरा सराय में शिक्षा चौपाल और संकुल बैठक का आयोजन किया गया। इस चौपाल में आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी श्री शशांक शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रुप में बैठक में उपस्थित सभी अध्यापकों, अभिभावकों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समुदाय की सहभागिता के बिना निपुण भारत की संकल्पना ही नहीं की जा सकती है। बालक के सर्वांगीण विकास के लिए समुदाय और विद्यालय को मिलकर काम करना होगा।

ग्राम प्रधान श्री के.के. भारद्वाज ने निपुण विद्यालय के लिए सामुदायिक सहयोग का आवाह्न किया। ए आर पी राजवीर सिंह ने उक्त चौपाल में अभिभावकों के शिक्षा के क्षेत्र में अपनाई जाने वाली नवीन तकनीकों से परिचित कराते हुए कहा कि रीड एलांग ऐप, दीक्षा ऐप, निपुण

लक्ष्य ऐप के प्रयोग से अभिभावक अपने पाल्यों की अधिगम दक्षता में शीघ्रता से वृद्धि कर सकते हैं। ए आर पी आमिर फारूक ने बताया कि छात्रों में वैज्ञानिक व गणितीय दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से दीक्षा ऐप पर शिक्षण प्रोजेक्ट आई स्मार्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया गया है। सभी शिक्षण इस प्रशिक्षण को अवश्य पूर्ण करें। इसके अतिरिक्त एआरपी राजेश सक्सेना, ज्योति सक्सेना, मीनाक्षी देवी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मीरा सराय के छात्रों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक “बाल विवाह कानूनी अपराध है” के मंचन ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस शिक्षा चौपाल में निपुण प्राप्त छात्रों व उनके अभिभावकों, अध्यापकों व संकुल शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी व ग्राम प्रधान

के.के. भारद्वाज द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त बैठक में रुबीना बेगम, ज्योति मिश्रा, निशा सागर, गंगा देवी, नविता रस्तोगी, ऊषा देवी, हुमा इशरत, कुमरपाल, शेखर सक्सेना, दीनू, मदनपाल, अभिषेक गुप्ता, गजाला सनोबर, ज्योति चौहान, शैलेंद्र सिंह, सुशांत सक्सेना, पुष्पेंद्र वर्मा आदि शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित रहे।