सहसवान। बताते चलें रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने क़हर बरपाना शुरू कर दिया है सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में मौसम अली पुत्र हाशिम अली का मकान गिरने से उनके परिवार के चार लोग उसमें दब गए कच्चा मकान गिरने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर एकत्रित हुए और जल्दी-जल्दी दवे हुए लोगों को बच्चों को निकाल जिसमें अल्फैज पुत्र मौसम अली आयु 14 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल फैज़ान आयु 12 वर्ष व मन्नू 10 वर्ष तथा मौसम अली की पत्नी अफसाना 36 वर्ष

को निकाल लिया गया आपको बता दें मौसम अली का कच्ची दीवारों का मकान था जिसके ऊपर बांस का टट्टर पड़ा हुआ था और पूरा परिवार उसमें सोया हुआ था सुबह समय करीब 5:00 बजे के लगभग उसकी बड़ी दीवार भर भरा कर गिर गई और वह सभी लोग उसमें दब गये थे आवाज सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए और एक दूसरे की मदद से सबको बाहर निकाल तथा घायलों को सहसवान निजी अस्पताल में लाकर एडमिट कर दिया गया है जहां उनकी हालत में आप सुधार बताया जा रहा है आपको बता दें मौसम अली के गरीब मजदूर व्यक्ति हैं जिनका कच्चा मकान था और वह मजदूरी करके अपने बच्चों की का पालन पोषण करता था रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से अचानक सुबह उसका घर भर भरा कर गिर गया और यह इतना

बड़ा हादसा हो गया बच्चे की मौत की खबर सुनते ते ही ऐसे खराब मौसम में भी पूरा गांव एकत्रित हो गया और उसकी मदद करके घायलों निकाल कर सहसवान तक पहुंचाया जहां उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है इस घटना के बाद से उनके परिवार और रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद