सम्भल। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में नीति आयोग से जनपद भ्रमण के लिए आयी टीम के साथ विभिन्न बिंदुओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। नीति आयोग से आयी टीम जिसमें कनिष्क जैन सीनियर कंसल्टेंट् हिमानी सचदेवा सीनियर कंसल्टेंट्,अक्षय मोदी प्रबंधक,पुष्कर पाण्डेय कंसल्टेंट्,सी- डाॅट से खलील एवं अनमोल , शामिल हैं उन्होंने नीति फाॅर स्टेट से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम के विषय में बताया तथा उन्होंने कहा कि राज्य तथा जिला स्तर पर कार्य करने के साथ विकासखंड स्तर पर कार्य करने के लिए ही आकांक्षात्मक विकास खंड की रुपरेखा आयी।
विकासखंड स्तर पर कार्य करने की रणनीति में 7 प्रमुख बिन्दु होते हैं ब्लॉक स्ट्रेटजी, ब्लॉक कैपेसिटी,डेटा कलेक्शन,आदि तथा कार्यक्रम 39 इंडीकेटर एवं 5 सेक्टर से जुडा़ है जिसमें हैल्थ एंड न्यूट्रीशन, शिक्षा, कृषि सेवाएं, सामाजिक विकास आदि। उन्होंने बताया कि सी-डाॅट भी प्रमाणित स्टार्ट अप के साथ जुडकर विकास खंड स्तर पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप के माध्यम से विकासखंड स्तर पर विकास के क्षेत्र में नयी तकनीक के माध्यम से सुधार के प्रयास जारी हैं।
जिलाधिकारी ने नीति आयोग से आयी टीम से कहा कि आप आकाक्षात्मक विकास खंडों में भ्रमण करें जिससे आपको अनुभव और अच्छा फीडबैक प्राप्त हो तथा यहाँ की वास्तविक स्थिति के विषय में जान सकें।
इसके उपरांत नीति आयोग से आयी टीम ने विकासखण्ड गुन्नौर का भ्रमण किया तथा विकास खंड परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं से संबंधित लगायी गयीं स्टाल का अवलोकन किया तथा विकास खंड में मृदा परीक्षण केंद्र तथा गुन्नौर विकास खंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा सीएचसी का भी निरीक्षण किया। तथा नीति आयोग की टीम ने समस्त विकास खंड स्तरीय अधिकारियों तथा विकास खंड अधिकारियों के साथ संवाद किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुलदीप आदिम, बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर,विकास खंड अधिकारी गुन्नौर, विकास खंड अधिकारी रजपुरा शिव प्रताप सिंह, विकास खंड अधिकारी जुनावई अखिलेश कुमार, विकास खंड अधिकारी बहजोई प्रेमचन्द ,विकास खंड अधिकारी सम्भल प्रेमपाल सिंह सहित समस्त विकास खंड स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट