24 घंटों में मात्र 10 से 12 घंटे ही मिल रही बिजली

कभी बड़ी लाइन में फाल्ट तो कभी लोकल लाइन का फाल्ट नहीं चलने दे रहा सप्लाई

कुवरगांव । विधुत उपकेंद्र कुवरगांव से 35 गांव को सप्लाई जाती है जहां जनता बिजली न मिलने से त्रा त्रा कर रही है यहां 24 घंटों में मात्र 10 से 12 घंटे ही लाइट मिल पा रही है जिससे क्षेत्र की जनता बहुत परेशान है। विधुत उपकेंद्र कुवरगांव को सप्लाई आंवला से आती है जहां बार बार 33 हजार केवीए की लाइन में फाल्ट होने पर बिजली कर्मचारी भी परेशान रहते हैं । ग्रामीण क्षेत्रों का तो बुरा हाल है पूरे पूरे दिन लाइट गायब रहने से किसान फसलों की सिंचाई नही कर पा रहे हैं ।
सोमवार शाम को बड़ी लाइन में फाल्ट होने पर सप्लाई आधी रात तक बाधित रही आधी रात के बाद सप्लाई लग सकी और मंगलवार सुबह फिर आंवला से 33 हजार केवीए की लाइन में फाल्ट हो गया और सप्लाई बाधित रही जिसके बाद मंगलवार को 3 बजे सप्लाई लग सकी और ग्रामीण क्षेत्रों में तो मंगलवार शाम तक सप्लाई बाधित रही है । क्षेत्र की जनता का कहना है कि बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों को फोन करो तो वह फोन रिसीव नहीं करते हैं । सरकार का 24 घंटे बिजली देने का बादा खोखला साबित होता दिखाई दे रहा है ।

इस संबंध में जेई विकास कुमार का कहना है कि आंवला से आने वाली 33 हजार की लाइन लगभग 40 से 50 वर्ष पुरानी है जिसके कारण लोड नहीं ले पा रही है बिजली लाइन बदलवाने के लिए स्टीमेट बना कर दे दिया है जल्द ही काम शुरू हो जाएगा ।

1- पिछले काफी दिनों से लाईट की समस्या लगातार बनी हुई है जिसके कारण जनता परेशान हैं। रामौतार श्रीवास्तव

2-लाईट का जाना तो रोज रोज का रोना बन गया है फिर सबसे बड़ी बात यह है कि कोई अधिकारी सही से बात तक नहीं करता,कभी कभी तो फोन तक नहीं उठाते हैं। तरुण सक्सेना

3- एक तो गर्मी से जनता परेशान है और उस पर लाईट की समस्या लगातार बनी हुई है,लाईट चली जाने से कुलर व पंखे शोपीस बन जाते हैं समस्या का जल्द समाधान किया जाए।मंगली पंडित

4- नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बिल्कुल ही चरमरा गई है 24 घंटे में केवल 8 या 9 घंटे ही लाईट मिल पा रही है उसमें भी रोजाना फाल्ट के कारण सप्लाई बाधित हो जाती है। शेष माहेश्वरी