वेटलैंड क्षेत्र में गजीबो, वाकिंग ट्रेक, वाॅच टावर आदि की हो व्यवस्था.. जिलाधिकारी


सम्भल। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में गंगा टूरिज्म एक्शन प्लान के अन्तर्गत नरौरा बैराज के पास स्थित वेेटलैंड क्षेत्र के पर्यटन विकास के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने राजघाट, सिसौना डांडा, एवं नरौरा वेटलैंड के बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम सिसौना डांडा पर गंगा घाट बनाने के प्रस्ताव पर एक्स ई एन सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सिसौना डांडा घाट के लिए तकनीक जांच करें ताकि वहां एक पक्का घाट बनाया जा सके। राजघाट को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अप स्ट्रीम नरौरा वैटलैंड के पर्यटन विकास के संबंध में चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्भल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नरौरा बैराज के पास वेटलैंड क्षेत्र को विकसित स्वरूप देने के लिए ताकि वहां ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आए उसको लेकर कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल को निर्देशित करते हुए कहा कि वहां वाकिंग ट्रेक, गजीबों ,वॉच टावर, फेंसिंग, सोलर लाइट आदि की व्यवस्था को लेकर डिजाइन ड्राफ्ट शीघ्र बनाना सुनिश्चित करें ताकि जनपद में पर्यटन की दृष्टि से क्षेत्र विकसित हो सके ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहाँ आ सकें।
इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी अरविंद कुमार उप जिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू, एक्स ई एन सिंचाई विभाग राजीव कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, कार्य दायी संस्था यूपीपीसीएल आर ई डी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट