जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोशल सेक्टर के विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन
समस्त विकासखंड अधिकारियों को दिए निर्देश शीघ्र पेंशन एवं अन्य सोशल सेक्टर के कार्यों को कराएं निस्तारि

सम्भल। जिलाधिकारी कार्यालय में समाज कल्याण से संबंधित सोशल सेक्टर की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अगली बैठक में वित्तीय वर्ष के आधार पर विकास खंड एवं नगरपालिका वार पेंशन के कितने आवेदन आए, कितने स्वीकृत हुए उनको भी समीक्षा पुस्तिका में शामिल किया जाए । जिलाधिकारी ने विकासखंड वार पेंशन के लंबित आवेदन के विषय में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने समस्त विकासखंड अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रोस्टर के आधार पर कैम्प लगाकर वृद्धावस्था पेंशन के ज्यादा से ज्यादा आवेदन पात्रता के आधार पर स्वीकृत कराएं। फैमिली आई. डी, राशनकार्ड, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के संबंध में भी चर्चा की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त विकासखंड अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशन के समस्त लंबित आवेदनों को एक सप्ताह में निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।


जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पर चर्चा करते हुए समस्त विकासखंड अधिकारियों एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह के आनलाइन आवेदन प्राप्त करते हुए 10 सितम्बर तक प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें। वृद्धाश्रम की शिफ्टिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रकाश ,फर्नीचर इंटरनेट आदि की व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दिव्यांग पेंशन सत्यापन, दिव्यांगजन दुकान योजना, कन्या सुमंगला योजना, वन स्टाप सेंटर, बाल कल्याण समीति, पर भी समीक्षा की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पेंशनों एवं सोशल सेक्टर के सभी कार्यों को शीघ्र निस्तारित कराएं।कृत्रिम अंग सत्यापन को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विकासखंड अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि सत्यापन शीघ्र हो सके। बैठक में एडीओ आईएसबी बनिया खेड़ा के अनुपस्थित होने पर वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण के भी निर्देश दिए।


इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी मौ. मुश्ताक अहमद, जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य, खंड विकास अधिकारी रजपुरा शिव प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी सम्भल प्रेमपाल सिंह, खंड विकास अधिकारी जुनावई अखिलेश कुमार, खंड विकास अधिकारी बहजोई प्रेमचंद्र, एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट