सम्भल। कल्कि सेना निष्कलंक दल द्वारा आयोजित 63 वें कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम में प्राचीन कल्कि विष्णु मंदिर, कोट पूर्वी में सर्वप्रथम कलयुग के अवतारी
भगवान कल्कि के अलौकिक एवं मनोहारी स्वरूप के दिव्य दर्शन हुए । प्रातः 9:00 बजे मंदिर प्रांगण में महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें समस्त कल्कि भक्तों ने सहभागिता कर यज्ञ में भारतवर्ष के उन्नति एवं
खुशहाली के लिए आहुति प्रदान की। जिसमें नगर एवं बाहर से आए हुए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक एवं आध्यात्मिक लाभ की प्राप्ति की।जिसमें कल्कि भक्तों ने भगवान कल्कि जी के सुंदर भजनों का
गुणगान कर, कलयुग से उद्धार का माध्यम सिर्फ और सिर्फ कल्कि नाम का उच्चारण ही बताया। इस दौरान वैभव शर्मा ,प्रियांशु शर्मा, आचार्य पंडित शोभित शास्त्री, शशांक शर्मा ,गगन वार्ष्णेय, कुलदीप कुमार गुप्ता,
अनुराग रस्तोगी ,पंडित वैभव शुक्ला, पंडित अवनीश शर्मा, विकास कुमार वर्मा ,कृष्ण प्रसाद मिश्र, उज्ज्वल सक्सेना रानू गुप्ता, नवीन सक्सेना, आकाश चौहान, सुभाष खन्ना, ऋषभ श्रीवास्तव ,श्याम सक्सेना, राहुल
शर्मा ,अक्षय शर्मा (मोंटी) ,निरुपमा गोयल, सुषमा गुप्ता, संजय गुप्ता, अनंत कुमार अग्रवाल, पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा ,सोनू गोला, आदि उपस्थित रहे ।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट