जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद के विकास कार्यों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा
जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए विभिन्न बिंदुओं को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी करें समस्या का निस्तारण…. जिलाधिकारी
सम्भल। आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में माननीय सांसद संभल डॉक्टर शफीक उर रहमान वर्क की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय सांसद संभल को बुके देकर स्वागत किया तथा बैठक में उपस्थित माननीय राज्यसभा सांसद जावेद अली खान, माननीय विधायक असमोली पिंकी सिंह यादव, माननीय विधायक गुन्नौर राम खिलाड़ी सिंह यादव, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव, माननीय विधायक कुंदरकी जियाउर रहमान वर्क, माननीय सांसद प्रतिनिधि बदायूं सुधीर मल्होत्रा, ब्लाक प्रमुख बहजोई एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को विभिन्न अधिकारियों द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023 -24 की जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की यह प्रथम बैठक है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक के अंतर्गत विकास के विभिन्न बिंदुओं को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत बनाए जा रहे गो आश्रय स्थल, सोत नदी के विषय में अवगत कराया। और उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 7 हजार से अधिक समूहों का गठन किया गया है तथा स्वयं सहायता समूह के द्वारा विभिन्न उत्पादों जैसे बाजरे एवं मोटे अनाज से बिस्कुट आदि बनाना,मसाले, मोमबत्ती, प्राकृतिक पेंट, मूढे आदि बनाए जा रहे हैं। तथा इससे समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है। तथा स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाए गए मसालों को मिड डे मील के अंतर्गत भी जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के विषय में माननीय सांसद जी को अवगत कराया।
माननीय विधायक जियाउर रहमान वर्क द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिए जाने वाले रिक्शों के लक्ष्य के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारी द्वारा आवेदनों के सत्यापन के विषय में भी जानकारी दी गई। दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन,राष्ट्रीय सामाजिक कार्यक्रम आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जानकारी प्राप्त की माननीय राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने 2017-18 से पात्र लाभार्थियों को लाभ मिला है या नहीं उसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के विषय में माननीय राज्यसभा सांसद ने जानकारी प्राप्त की और उन्होंने कहा कि कितने अपात्र लाभार्थी चिन्हित किए गए थे उसके विषय में भी संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की एवं जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अगली बैठक से पूर्व पहली किस्त एवं दूसरी किस्त देने के बाद लाभार्थी की अपात्रता का पता चला है तो ऐसे लाभार्थियों की सूची का सत्यापन कर ले।
माननीय राज्यसभा सांसद ने ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारी से कहा की प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की तैनाती हो ताकि ग्राम पंचायत एवं विद्यालय में उचित साफ-सफाई हो सके।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने मनरेगा के अंतर्गत झाड़ी कटान के विषय में जानकारी प्राप्त की।
माननीय विधायक जियाउर रहमान वर्क ने सार्वजनिक शौचालयों में उचित साफ-सफाई रखने के बिंदु को बैठक में उठाया जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त सार्वजनिक शौचालयों में साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था रहे इसको सुनिश्चित किया जाए।
माननीय सदस्य विधान परिषद डॉक्टर हरि सिंह ढिल्लों के प्रतिनिधि विनोद शर्मा ने चंदौसी में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं शहर के अंदर पाइपलाइन के द्वारा क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के बिंदु को बैठक में उठाया। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्या को संज्ञान में लेते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका संभल अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में कैंप लगाकर जल कनेक्शन कराए जाएं।
जल जीवन मिशन ग्रामीण के संबंध में माननीय विधायक असमोली द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो सड़के क्षतिग्रस्त हुई उन सड़कों को पूर्व में जैसी सड़क थी वैसी सड़क की मरम्मत करने की बिंदु को बैठक में रखा।
विद्युत विभाग को लेकर लेकर भी चर्चा की गई। रिवैंप योजना, ओवरलोड,लाइन लॉस,ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि आदि बिंदुओं को भी जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक में रखा गया। जिलाधिकारी ने एस ई विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कोई विद्युत कर्मचारी किसी गलत कार्य में संलिप्त है तो उस पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर भी चर्चा की गई स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकों की उपलब्धता के बिंदु को जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाया गया और जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग की गई कि जनपद में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए प्राइवेट डॉक्टर या संविदा के आधार पर चयन करते हुए स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को दुरुस्त किया जाए।
जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा पोस्टमार्टम हाउस मे फ्रीजर की व्यवस्था को उठाया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रेड क्रॉस के माध्यम से फ्रीजर की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। टीकाकरण, दवाइयों की उपलब्धता,एंटी रेबीज के बिंदुओं को भी जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाया गया।
माननीय असमोली विधायक पिंकी सिंह यादव द्वारा पशुपालन विभाग के अंतर्गत मोहम्मदपुर सौंधन जर्जर बिल्डिंग के बिंदु को उठाया तथा जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रोस्टर बनाते हुए प्रत्येक पशु चिकित्सालय में डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए एवं जर्जर बिल्डिंग को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त आईसीडीएस, एमडीएम, पीएम उज्जवला योजना, पीएम कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि पर भी जनप्रतिनिधियों द्वारा चर्चा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय सांसद संभल ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद दिया एवं उन्होंने कहा कि सब मिलजुल कर जनपद के विकास के लिए कार्य करें ताकि जनपद का विकास अच्छे स्तर से हो सके।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो समस्या उठाई गई हैं उनका अनुपालन होना अति आवश्यक है सभी बिंदुओं पर अनुपालन करते हुए समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए एवं संबंधित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराएं।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने समस्त जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरन्नुम रजा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट