शराब माफिया का चक्रव्यूह तोड़ने को आबकारी विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान
840 लीटर लहन नष्ट, अवैध कच्ची शराब व उपकरण जब्त

बदायूं। शहरी और ग्रामीण अंचल में इन दिनों अवैध शराब के निर्माण के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान बदस्तूर जारी है। जिले में इस अवैध शराब के धंधे से बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं। इस धंधे में वैसे लोग लिप्त रहते हैं जो समाज के शिक्षित और प्रबुद्ध जन कहलाते हैं। हालांकि इस धंधे को लेकर आबकारी विभाग भी सजग है। जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के निर्देश पर जिले में लगातार छापामारी अभियान चलाया जाता है।

आबकारी आयुक्त के द्वारा 20 अगस्त से 5 सितंबर तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम मनोज कुमार ने सभी तहसीलों के एसडीएम,सीओ और आबकारी इंस्पेक्टर की टीम को लगातार छापेमारी कर अवैध शराब के अड्डों का समूल नष्ट करने के आदेश दिए हैं, जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आया है। अवैध शराब का यह काला धंधा किसी एक के बस की बात नहीं है। उसमें कई वर्ग के लोगों की मिलीभगत होती है। किसी गुप्त स्थान में ऐसे शराब निर्माण के लिए भट्टी बनाई जाती है जिससे आम लोग अंजान होते हैं। इन शराबों को अधिकतर निम्न एवं मध्यवर्गीय ग्राहकों द्वारा खरीदा जाता है। रिक्शा चालक, दैनिक मजदूर सहित कई लोग इसके ग्राहक होते हैं। अवैध शराब के धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग लगातार छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है।अवैध शराब के निर्माण में खर्च कम और बिक्री से मोटा मुनाफा होता है। इसलिए इस शराब का निर्माण करने की फिराक में रहते हैं। इसके लिए जरूरी सामान जुटाकर भट्टियां धधका दी जाती हैं, लेकिन सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर माफिया के इरादों पर पानी फेरने का काम कर रही है। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी मनोज कुमार व आबकारी आयुक्त के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिले में आबकारी निरीक्षकों द्वारा हाईवे, चेक पोस्ट, ढाबा एवं शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। ज़िला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी एवं आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा की टीम के नेतृत्व में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के थाना बिनावर , उसावां,बिसौली और सहसवान के संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर 120 लीटर अवैध शराब बरामद कर पांच अभियोग दर्ज किये गए ,04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और 840 किग्रा लहन नष्ट किया गया।