बिनावर। : सावन का पवित्र और पावन महीना चल रहा है। हर तरफ भोलेनाथ की जयकारे लग रहे हैं और भोले की पूजा अर्चना हो रही है सावन महीना भगवान शिव जी को समर्पित है। सावन महीने में लोग भगवान शिवजी को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करते हैं। ऐसी मान्यता है कि जिस भक्त से भगवान शिव जी प्रसन्न हो जाते हैं, उसके जीवन के सारे कष्ट दूर कर देते हैं। इसी बीच थाना बिनावर क्षेत्र के गांव रन्झौरा में लगभग 40 साल पुराने विशालकाय पीपल के पेड़ के नीचे एक शिवलिंग निकली हैं, जिसे लोग भगवान शिव जी का चमत्कार मान रहे और यहां पर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

आपको बता दें कि थाना बिनावर क्षेत्र के गांव रन्झौरा में उस समय लोग आश्चर्यचकित हो गए, जब एक विशालकाय पीपल के वृक्ष के जल अभिषेक व पूजा करते समय एक शिवलिंग दिखाई दी। यह बात गांव में फैल गई लोग पीपल के वृक्ष के नीचे पहुंच गए और शिवलिंग की पूजा अर्चना करने लगे यह बात आसपास के गांव के लोगों को भी पता चली वह लोग भी गांव मैं पहुंच कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। ग्रामीण भगवान शिव का चमत्कार मान रहे हैं।