सम्भल । हयातनगर थाना क्षेत्र के सराय तरीन रोड स्थित बीडी इंटर कॉलेज में नारी उत्थान समिति की और से हरियाली तीज उत्सव बड़े हर्ष उल्लास और धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत नारी उत्थान समिति की महिलाओं ने दीप प्रज्वलित कर किया इस दौरान महिलाओं ने नृत्य कर तीजों की मल्हार के गानों की प्रस्तुति दी तथा अंजना को तीज का ताज पहनकर तीज क्यून चुना गया जिसमें संगठन की सभी महिलाओं ने अंजना को बधाई दी और सभी महिलाएं खुशी से झूम उठीं इस दौरान संगठन की महिलाओं द्वारा डीजे की व्यवस्था की गई और पूरे प्रोग्राम के परिसर को बड़े ही साज सज्जा के तहत सजाया गया जिसमें सभी महिलाएं ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य कर धमाल मचाया और तीज हरियाली कार्यक्रम पर गाये गए गीतों पर एक साथ मिलकर सभी महिलाएं नृत्य करती नजर आई संगठन की अध्यक्ष रेनू वार्ष्णेय ने हरियाली तीज पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह तोहार हरियाली तीज हमारे देश की बहुत पुरानी परंपरा है और पूरे देश में इस त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिन हर महिला अपने हाथों पर मेहंदी रखकर इस त्यौहार को मनातीं हैं और इस त्यौहार पर हर महिला अपने घर में तरह-तरह के व्यंजनों का पकवान बनाती हैं और एक साथ मिलकर सभी महिलाएं खुशियां मनाती हैं। इस मौके पर रेनू ममता मीनू रुचि संध्या अंजना लक्ष्मी पुष्पा डॉक्टर उर्वशी सहित नारी उत्थान समिति की सभी महिलाएं उपस्थित थी।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट