सम्भल। सदर कोतवाली क्षेत्र में बीती गुरुवार की रात को ग्राम नूरियो सराय स्थित अंगूरी मस्जिद पर लगे माइको को हटाने गए पुलिसकर्मियों पर मस्जिद के इमाम ने आरोप लगाया कि मंडी चौकी पर तैनात दरोगा
व सिपाही जिस ने मस्जिद में पहुँच कर उनको गालियां देते हुए कानूनी कार्यवाही की बात कही है। जिसको सुन ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। जिसके चलते दर्जनों लोग
सांसद शफीकुर्रहमान डॉ बर्क के निवास पर पहुँचे और बर्क साहब के पोते कुन्दरकी विधायक जियाबर्क को पुलिस द्वारा इमाम साहब के साथ कि गयी अभद्रता के
बारे में बताया। जिसको सुन जियाबर्क ने शहर कोतवाल ओमकार सिंह से फोन पर बात कर इमाम साहब व अन्य लोगों को कोतवाली कोतवाल साहब से बात करने भेज दिया गया। इमाम साहब व अन्य लोगो की कोतवाली
जाने की खबर जब ग्रामीणों को हुई तो सैकड़ो की तादात में लोग भी कोतवाली पहुँच गए लेकिन इमाम व अन्य कुछ जिम्मेदार लोगों के साथ कोतवाल साहब ने बात की और अन्य सैकड़ो की तादात में लोग कोतवाली के बाहर ही खड़े रहे। इमाम साहब से बातचीत के बाद
कोतवाल साहब द्वारा गाँव आने की बात कही गयी जिसको सुन इमाम साहब व ग्रामीण गाँव पहुँच गए और कोतवाल साहब के आने का इंतेज़ार गाँव के बाहर सड़क पर ही करने लगे। जिस कारण शहर के तरह तरह की अफवाहें भी फैलने लगी। इसी बीच शहर विधायक पुत्र सुहैल इक़बाल भी जानकारी होने पर मौके पर पहुँचे
और इमाम साहब व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली इसी बीच कोतवाल ओमकार सिंह भी घटना स्थल पर आ गए और ग्रामीणों को समझा बुझाकर लोगो को घर जाने की अपील करने लगे लेकिन इमाम साहब से9 की गई बदसुलूकी के कारण ग्रामीण दरोगा व सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की माग करते हुए हटाने की बात देर रात 12 बजे तक करते रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट